सोनभद्र थाना घोरावल क्षेत्र के एक प्रधान के तेवर देख ग्रामीण हुए भयभीत
 
                                         
 
                                        सोनभद्र थाना घोरावल क्षेत्र के एक प्रधान के तेवर देख ग्रामीण हुए भयभीत
सोनभद्र:-मु0अ0स0 125/21मे धारा 376 , 504 , 506 तथा 3(2)(v)  एससी / एसटी जैसे मामले में बेल लेकर बाहर आए प्रधान रमेश उर्फ मुंशी यादव पुत्र बीरबल यादव उम्र 45 वर्ष निवासी पुरना थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के द्वारा खुशी जताते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रधान जी के ऊपर ऐसे मुकदमे कोई मायने नहीं रखते अभी कुछ दिनों पूर्व मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश निवासी पूरना थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के तहरीर पर वर्तमान प्रधान द्वारा उपरोक्त मुकदमे में जेल गए थे हाल ही में बेल लेकर प्रधान जी बाहर आए बाहर आते ही प्रधान जी फिर पुनः उसी पुराने तेवर में गाना लगाकर आज जेल होई कल बेल होई परसों से उसे  खेल होई के साथ फूल मालाओं से लदे जश्न मना रहे हैं इनके इस कार्य को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इनके ऊपर जो भी अभियोग पंजीकृत हुए उसका इनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं है वीडियो देखकर आम जनमानस में जहां चर्चा का विषय है वहीं लोगों में भय भी व्याप्त है की प्रधान जी आगे क्या करने वाले हैं क्योंकि वीडियो में जो गाना वायरल हुआ है उसे सुनकर वहां के ग्रामीण अब आगे क्या होगा इसी उधेड़बुन में खाली पुलाव पका रहे हैं ।
 
                                                
                                             
                                            टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया
 
                                                
                                             
                                            अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                