•   Sunday, 14 Dec, 2025
A video of a Dalit woman and her husband being beaten up by a powerful Sahjan Seva Kendra operator i

सोनभद्र रायपुर थाना क्षेत्र के गोटी बांध गांव दबंग सहजन सेवा केंद्र संचालक द्वारा दलित महिला और उसके पति को मारने पीटने का वीडियो हो रहा वायरल का बताया जा रहा है मामला

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र रायपुर थाना क्षेत्र के गोटी बांध गांव दबंग सहजन सेवा केंद्र संचालक द्वारा दलित महिला और उसके पति को मारने पीटने का वीडियो हो रहा वायरल का बताया जा रहा है मामला


सोनभद्र रायपुर थाना क्षेत्र के गोटी बांध गांव में एक दबंग सहजन सेवा केंद्र संचालक द्वारा दलित महिला और उसके पति को मारने पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो योगी आदित्यनाथ सरकार के महिला सुरक्षा , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  और जीरो टार्लेंस नीति के ऊपर सवाल खड़े कर रहा है।
     जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोटी बांध के झड़पी में एक व्यक्ति सहजन सेवा केंद्र चलाता है जो ग्राम पंचायत का भी कार्य देखता है उसी गांव के निवासी विजय कुमार पुत्र काशी राम अपना जॉब कार्ड लेने गया था तो सहजन सेवा केंद्र संचालक ने जॉब कार्ड देने से मना कर दिया इसके बाद पीड़ित ग्राम प्रधान को लेकर गया इसके बाद प्रधान के साथ देखते ही केंद्र संचालक भड़क गया और पीड़ित विजय कुमार को मारने पीटने लगा अपने पति को पीटते हुए देखकर पीड़ित की पत्नी ममिता बीच बचाव में आई तो सहजन सेवा केंद्र संचालक उसके भाई और उसके पिता ने मिलकर दोनो दलित पति पत्नी को मारने पीटने लगे वहां आस पास खड़े कुछ लोगों ने इस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
      इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस चौकी सरई गढ़ में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है पीड़ित का कहना है कि अगर हमे पुलिस प्रशासन विपक्षियों पर दलित उत्पीड़न सहित समुचित धारा में मुकदमा दर्ज नहीं करती हमे न्याय नहीं मिलेगा तो हम मजबूर होकर कोर्ट की शरण में जायेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी।

वाराणसी की आवाज न्यूज चैनल से बात करते हुए ग्राम प्रधान ने बताया की किसी भी प्रकार की मारपीट की घटना नही हुई है खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष चौकी पर आपसी सहमति से सुलहनामा कर लिया है

रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)