वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस ने दो वारण्टी मन्नू व फूलचन्द्र उर्फ छन्नू को किया गिरफ्तार
वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस ने दो वारण्टी मन्नू व फूलचन्द्र उर्फ छन्नू को किया गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा महोदय के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03-05-2022 को थाना चोलापुर पुलिस द्वारा वारण्टी मन्नू व फूलचन्द्र उर्फ छन्नू की गिरफ्तारी हेतु उक्त वारण्टियों को धरसौना गाँव स्थित उनके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार वारंटियों का विवरणः-*
1. मन्नू पुत्र लालचन्द्र राजभर, निवासी ग्राम धरसौना महेशपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष।
2. फूलचन्द्र उर्फ छन्नू, निवासी ग्राम धरसौना महेशपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
2. उ0नि0 अवधेश तिवारी
3. हे0का0 अनिल राय
4. का0 उदयभान यादव
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त 1 अदद आलाकत्ल चाकू व खून लगा कपड़ा बरामद
