क्रांतिकारी धरने के लिए शामली जिले का उपाध्याय समाज तैयार रहे प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय
क्रांतिकारी धरने के लिए शामली जिले का उपाध्याय समाज तैयार रहे प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय
शामली। वाराणसी की आवाज। उपाध्याय समाज की सम्मानित जनता व उपाध्याय समाज के सम्मान में एक क्रांतिकारी धरना हो सकता है यदि पुलिस प्रशासन द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही की गई । उपाध्याय समाज के एक सम्मानित युवक विकास उपाध्याय को जान से मारने की धमकी, जाति सूचक शब्दो का प्रयोग , उपाध्याय समाज के बारे में अपमानित भाषा का प्रयोग एक दबंग सभासद निशिकांत संगल द्वारा किया गया । शासन द्वारा निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही न करना आदि समस्यओं को लेकर एक बड़ा बिगुल , विशाल धरना प्रदर्शन शामली जनपद में हो सकता है । उपाध्याय समाज के लोग आंदोलन हेतु तैयार रहे ।
आज शामली में इसी प्रकरण को लेकर रणनीति ,रुप रेखा पर विस्तार से चर्चा हुई ।
प्रदेश कैम्प कार्यालय पर आज आगामी रूपरेखा पर सहमति बनी । इस बैठक में कई जिलों से आए उपाध्याय समाज के गणमान्य लोगों और वरिष्ठ नेताओं ने एक बड़े प्रदर्शन पर सहमति जताई ।
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस पर नगर पालिका शामली द्वारा किया गया डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट का सम्मान समारोह
दिल में उत्साह और विदाई की उदासी की मिश्रित भावनाओं के साथ सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कूल शामली में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक साइटैशन सेरेमनी प्रशस्ति समारोह का शानदार आयोजन किया गया
