मिर्जापुर सगे दो भाई की अज्ञात वाहन की चपेट आने से दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम गांव में छाया मातम
 
                                         
 
                                        मिर्जापुर सगे दो भाई की अज्ञात वाहन की चपेट आने से दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम गांव में छाया मातम
मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव  निवासी महेंद्र प्रसाद सिंह यादव 50  व बृजेश प्रसाद उर्फ  बालेन्दर उम्र 48 वर्ष पुत्र अभिराम सिंह बैरमपुर से जरहा गांव तेरही के निमंत्रण में शामिल हो कर लौट रहे थे की अंशिका हॉस्पिटल के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया टक्कर लगने से दोनो भाई  जमीन पर गिर गए वाहन चालक  बृजेश के पेट व सीने पर वाहन चढ़ाते  हुए वाहन लेकर  फरार हो गया वही महेंद्र बड़े भाई  की मौके पर ही मौत हो गयी । अस्पताल ले जाते समय छोटे भाई कि रास्ते मौत हो गई दोनो सगे भाई के मौत की खबर  से  गांव में मातम छा गया परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतक महेंद्र  बडा भाई को दो पुत्र  बेटी तथा बृजेश को एक लड़का है । दोनो मृतक खेती बारी करते थे
 
                                                
                                             
                                            टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                