आगरा में मोहर्रम शरीफ का चांद हुआ आज सोमवार की हुई पहली तारीख
 
                                         
 
                                        आगरा में मोहर्रम शरीफ का चांद हुआ आज सोमवार की हुई पहली तारीख
आगरा। वाराणसी की आवाज। मोहर्रम का चांद शुक्रवार को नजर न आने के चलते रविवार को मोहर्रम की पहली तारीख से शहर में जगह-जगह गम-ए-हुसैन मनाने को मजलिसों और मातम का दौर शुरू हो जाएगा। कोरोना महामारी के चलते दो साल तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक हटने के चलते इस बार लोगों में मोहर्रम को लेकर उत्साह है। शहर में विभिन्न स्थानों पर ताजिये बनना भी शुरू हो गए हैं।
रसूल के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 शैदाइयों की शहादत का गम मनाने का दौर चलता है। कर्बला की जंग मानव इतिहास की ऐसी पहली जंग है, जिसमें जीतने वाले यजीद का नाम लेवा न रहा, वहीं इस जंग में शहीद इमाम हुसैन को पूरी दुनिया साल-दर-साल अकीदत के साथ याद करती है। इस जंग ने संदेश दिया कि जुल्म के खिलाफ खड़े होने वाले मर कर भी अमर हो जाते हैं। इसी क्रम पहली से दस मोहर्रम तक शहर में विभिन्न इमाम बारगाहों, दरगाहों और कर्बला में मजलिसों की हलचल रहती है। वहीं शहर के विभिन्न मोहल्लों में ताजियों और अलम के जुलूस निकाले जाते हैं
गम का माह मोहर्रम शरीफ का महीना शुरू हो गया है आज आगरा के प्रसि ** द्ध फूलों वाले ताजिए पाय चौकी कटरा दबकेयांन के इमामबाड़े पर मोहर्रम शरीफ की पहली फातिहा का आयोजन बाद नमाज मगरिब किया गया फातिहा मौलाना अमीरुद्दीन साहब ने पड़ी ऐतिहासिक फूलों वाले ताजिए के चौधरी हाजी सरफराज खान ने बताया कि आज मोहर्रम शरीफ की पहली फातिहा इमाम बाड़े पर हुई फातिहा में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया वही मौलाना अमीरुद्दीन ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन का इस पूरे महीने हम सभी के दिलों में होना चाहिए क्योंकि हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने नाना जान की उम्मत को हक परस्ती करके दिखा दी आप हजरत इमाम हुसैन ने जालिम के आगे न झुक कर हम सभी को सच्चाई का रास्ता दिखा दिया हम सबको भी हजरत इमाम हुसैन के बताए रास्ते पर चलना चाहिए आप हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में सजदे में शहादत का जाम पी लिया आप हजरत इमाम हुसैन प्यास शहीद हुए इसलिए हम सभी को इमाम हुसैन के महीने यानी मोहर्रम शरीफ में पानी शरबत की सबील लगानी चाहिए और इमाम हुसैन के नाम से लंगर तकसीम करना चाहिए और हम सभी के घरों में इमाम हुसैन की फातिहा हम सभी को करनी चाहिए क्योंकि हजरत इमाम हुसैन से मोहब्बत हमको भी करनी चाहिए अल्लाह रब्बुल इज्जत हम सभी के दिलों में हजरत इमाम हुसैन की मोहब्बत पैदा फरमाए फातिहा में मुख्य रूप से चौधरी मुख्तार खान असलम खान सोहेल खान चौधरी ज़ुएब खान चौधरी रुहेल खान इस खान फरहानुद्दीन रेहानुद्दीन आदि लोग शामिल रहे
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                