•   Friday, 02 May, 2025
Agra Ajanta Dairy sealed due to debt of 32 crores

32 करोड़ का कर्ज़ आगरा अजंता डेरी सील

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

32 करोड़ का कर्ज़ आगरा अजंता डेरी सील


आगरा। पिनाहट थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बाह- आगरा हाइवे स्थित नगला भरी गांव के पास अजंता डेरी को कर्ज न चुका पाने के कारण मंगलवार को सील कर दिया गया। अजंता राज प्रोटीन्स लिमिटेड के नाम 32 करोड रुपये का बकाया होने पर भारतीय स्टेट बैंक के उच्च अधिकारियों ने जिलाधिकारी के आदेश पर सील की कार्रवाई करते हुए संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बाह-आगरा हाइवे स्थित नगला भरी के पास अजंता राज प्रोटीन्स लिमिटेड ने 2018 में भारतीय स्टेट बैंक तनाव ग्रस्त आस्ती मैनेजमेंट ब्रांच नई दिल्ली के पास अपनी संपत्ति को गिरवी रखा था।

वर्ष 2023 में वह कर्ज 32 करोड़ रुपए हो गया। बैंक कर्मचारियों ने अजंता राज प्रोटीन्स लिमिटेड को कई बार कर्ज चुकाने के लिए नोटिस भी जारी किए। लेकिन, इसके मलिक ने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया। जिस पर मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक तनाव ग्रस्त अस्ति मैनेजमेंट ब्रांच नई दिल्ली के अधिकारियों ने जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार दयाल चंद पौरुष, थाना प्रभारी बसई अरेला अभिषेक तिवारी व भारी पुलिस बल की मौजूदी में अजंता राज डेरी को सील करने की कार्रवाई कीडेरी पर नोटिस चस्पा करते हुए संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मौके पर एसबीआई के अधिकृत अधिकारी सचिन, अधिवक्ता पुनीत सिंह पूर्वी और प्रवर्तन कंपनी एएए कैपिटल सरफेस नई दिल्ली की टीम भी मौजूद रही।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)