•   Monday, 12 May, 2025
The incharge of Varanasi Mahila Police Station handed over the information to the relatives of the s

वाराणसी महिला थाना प्रभारी द्वारा अर्धविक्षिप्त महिला के परिजनों की जानकारी कर किया गया उनके सुपुर्द,परिजनों द्वारा महिला थाना प्रभारी व उनकी टीम को दिया हृदय से धन्यवाद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी महिला थाना प्रभारी द्वारा अर्धविक्षिप्त महिला के परिजनों की जानकारी कर किया गया उनके सुपुर्द,परिजनों द्वारा महिला थाना प्रभारी व उनकी टीम को दिया हृदय से धन्यवाद

थाना बड़ागाँव क्षेत्रान्तर्गत महिला थाना प्रभारी डा0 शालिनी सिंह व उनकी टीम के द्वारा गश्त किये जाने के दौरान बसनी बाजार में एक अर्धविक्षिप्त महिला मिली जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ थी। महिला थाना प्रभारी डा0 शालिनी सिंह द्वारा तत्काल आरटी सेट, व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य माध्यमों से महिला की फोटो का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया गया। गहन परिश्रम व फोटो के प्रचार प्रसार से महिला का नाम पता व परिजनों की जानकारी हुयी जिनको उचित माध्यम से सूचना प्रदान की गयी। 
     परिजनो द्वारा थाना पर उपस्थित आकर बताया कि- “दिनांक 23-04-2022 को मेरी पत्नी विमला देवी पत्नी कैलाश चौहान निवासी ग्राम भीखमपुर थाना सादात जनपद गाजीपुर उम्र 48 वर्ष मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण बिना बताये घर से कहीं चली गयी थी जिन्हें हम लोगों ने बहुत खोजा परन्तु नहीं मिली जिसके संबंध में हम लोगों द्वारा थाना सादात पर दिनांक 24-04-2022 को गुमशुदगी दर्ज करायी गयी”। परिजनों के थाना स्थानीय उपस्थित आने पर महिला को उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा महिला थाना प्रभारी व उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व हृदय से धन्यवाद दिया गया।


सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
     ग्रामीण।

रिपोर्ट-विकास दत्त मिश्रा. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)