मीरजापुर नरायनपुर ट्रक से कुचलकर युवक की मौत परिवार में कल तिलक समारोह था खुशियों को लगा ग्रहण
 
                                         
 
                                        मीरजापुर नरायनपुर ट्रक से कुचलकर युवक की मौत परिवार में कल तिलक समारोह था खुशियों को लगा ग्रहण
 
नरायनपुर:- मीरजापुर वाराणसी शक्तिनगर  मार्ग पर स्थित   नरायनपुर बाईपास पर ट्रक से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित कुमार विश्वकर्मा पुत्र हेमलाल विश्वकर्मा आयु 22वर्ष  निवासी शेरपुर गांव का नाम शेरपुर पुरानी बस्ती से बाइक में पेट्रोल लेने के लिए सिकिया स्थित पेट्रोल पम्प पर जा रहा था कि नरायनपुर  बाईपास पर अहरौरा की तरफ तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार बाइक से गिर गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक  बाइक को घसीटते हुए दुर तक ले गया । बाइक सवार की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था। मृतक की एक बहन है जिसकी शादी अभी नहीं हुई है।   हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । सूचना मिलने पर चौकी के सिपाही दिग्विजय सिंह, भगवान दास यादव,राजू यादव घटना स्थल पर पहुंच कर चालक सहित ट्रक को कब्जे में लेकर शव का विधिक कार्यवाही करते हुए मोर्चरी हाउस भेज दिया।
 
                                                
                                             
                                            टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                