पीलीभीत बिंदुआ में तालाब किनारे खड़े पेड़ों का हुआ कटान


Varanasi ki aawaz
पीलीभीत बिंदुआ में तालाब किनारे खड़े पेड़ों का हुआ कटान
जनपद पीलीभीत के ब्लॉक ललौरीखेड़ा क्षेत्र का मामला।
क्षेत्र के ग्राम बिंदुआ में जहां पर तालाब के किनारे खड़े पेड़ों को काटा गया।
सुंदर लाल निवासी ग्राम बिंदुआ ने बताया ने बताया कि उनके नाम तालाब का पट्टा काफी समय से जिसमें वह मछली पालन करते हैं और तालाब के किनारे की मेड़ पर खड़े पेड़ों को तालाब के बराबर बाले खेत स्वामी ने बेच दिया जबकि पेड़ तालाब की हद में हैं।
सुंदर लाल ने बताया कि मैंने हल्का लेखपाल व पीलीभीत तहसील सदर के कई कर्मचारियों को फोन कर पेड़ कटने की सूचना दी लेकिन मौके पर कोई भी कर्मचारी नही पहुंचा और पेड़ कटकर चले गये
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
रिपोर्ट-सर्वेश कुमार. पीलीभीत
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस पर नगर पालिका शामली द्वारा किया गया डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट का सम्मान समारोह

दिल में उत्साह और विदाई की उदासी की मिश्रित भावनाओं के साथ सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कूल शामली में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक साइटैशन सेरेमनी प्रशस्ति समारोह का शानदार आयोजन किया गया
