•   Sunday, 14 Dec, 2025
Sama a notorious bounty carrying dacoit was killed in the Shamli forest. He had spread terror in several states including Uttar Pradesh and had 23 cases registered against him.

शामली के जंगल में ढेर हुआ दुर्दान्त इनामी डकैत सामाः यूपी समेत कई राज्यों में था फैला था आतंक, दर्ज थे 23 मुक़दमे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शामली के जंगल में ढेर हुआ दुर्दान्त इनामी डकैत सामाः यूपी समेत कई राज्यों में था फैला था आतंक, दर्ज थे 23 मुक़दमे

शामली:-यूपी के शामली जिले का भेसानी जंगल मंगलवार तड़के गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात 50 हजार रुपये का इनामी डकैत समयदीन उर्फ सामा ढेर कर दिया गया। समयदीन का नाम उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। तीन राज्यों में डकैती, लूट, अवैध हथियार व हत्या सहित 23 से अधिक गंभीर मुकदमों में उसकी तलाश जारी थी।

समयदीन अपने पांच साथियों के साथ भेसानी के जंगलों में स्थित एक ईंट भट्ठे के पास किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। पुलिस को इसकी भनक लगते ही टीमें इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए बदमाशो को आत्मसमर्पण करने को कहा। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।

एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

आमने सामने हुई मुठभेड़ में समयदीन उर्फ सामा को गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में बाबरी थाना प्रभारी राहुल सिसोदिया की जैकेट पर भी गोली लगी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

नफीस का खास साथी था, घटना के बाद पंजाब में छिपा था

कुख्यात सामा वही बदमाश था जो पिछले साल कांधला में मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के इनामी नफीस का मुख्य साथी रहा। नफीस की मौत के बाद सामा पंजाब भाग गया था और वहीं से विभिन्न राज्यों में वारदातों को अंजाम दे रहा था। मूल रूप से कांधला कस्बे का निवासी सामा लंबे समय से कर्नाटक के तुमकुर में ठिकाना बनाकर रह रहा था।

पांच बदमाश फरार, कॉम्बिंग जारी

मुठभेड़ के दौरान सामा के पांच साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने जंगलों को घेरकर व्यापक कॉम्बिंग शुरु कर दी है। मौके से दो पिस्तौल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया गया।

एसपी बोले, शामली पुलिस की बड़ी सफलता

एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि समयदीन उर्फ सामा बेहद शातिर और अंतरराज्यीय गैंग का सक्रिय सदस्य था। मुठभेड़ के दौरान ढेर होना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। बदमाश के पांच अन्य साथियों की धड़पकड़ के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट- अजीत श्रीवास्तव..शामली
Comment As:

Comment (0)