वाराणसी दुर्गावती त्रिपाठी के स्मृति में बच्चों का खुला ओपस हॉस्पिटल


वाराणसी:- दुर्गावती त्रिपाठी के स्मृति में बच्चों का खुला ओपस हॉस्पिटल
वाराणसी दुर्गावती त्रिपाठी मेमोरियल के सौजन्य से बच्चों का खुला ओपस हॉस्पिटल यह हास्पिटल बीडीए कॉलोनी, फेस 1, बड़ालालपुर, चाँदमारी, वाराणसी में जहां गाइनिकॉलजिस्ट डॉ. शिवाली त्रिपाठी, MBBS, MS, FRM, Dip. USG (Obs & Gyn) PDCC (Colposcopy), Hysteroscopist स्त्री व प्रसूति एवं बाँझपन रोग विशेषज्ञ के रूप मिलेगी जिनका मिलने का समय निर्धारित हुआ है ओ.पी.डी. सायं 5 से 7 बजे तक उन्होंने मीडिया को बताया कि हमारे यहाँ उपलब्ध सुविधाओ में नार्मल डिलेवरी, सिजेरियन, बच्चेदानी का आपरेशन, ट्यूमर, ज्यादा खून आना एवं पानी जाना, माहवारी के रोग, गर्भवती महिला का परीक्षण, नसबन्दी, आपरेशन एवं महिलाओं की अन्य बिमारियों का ईलाज होता हैं वही उनके चिकित्सक पति बालकृष्ण त्रिपाठी जो जनरल एवं पीडियाट्रिक सर्जन उन्हें मिलने का समय ओ.पी.डी.- सुबह 10 से 12 बजे तक दोपहर 2 से 4 बजे तक है, उन्होंने ने बताया कि जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों की समस्त सर्जरी नवजात शिशु जन्मजात विकृतियों का संपूर्ण इलाज आहार नली, श्वास नली, आंतों में जन्मजात रुकावट का इलाज जननांगों से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का इलाज। गुर्दे, लीवर और फेफड़ों से सम्बन्धित बीमारियों का इलाज बच्चों में कब्ज की समस्या का पूर्ण निदान गुर्दे, पेशाब की थैली टेस्टीस से सम्बन्धित बीमारियों का इलाज हार्निया व हाइड्रोसील का इलाज बच्चों में पेशाब की समस्या-इन्फेक्शन का इलाज । पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी जन्मजात रीढ़ की हड्डी की गांठ व सिर में पानी (हाइड्रोक्फ्लेस) का इलाज पीडियाट्रिक गैस्ट्रो सर्जरी व थोरेसिक (छाती) सर्जरी बच्चों की किसी भी प्रकार की गांठ व कैंसर का इलाज गले की गिल्टी का इलाज ब्रॉकोस्कोपी द्वारा फेफड़ों की जाँच व फॉरन बॉडी रिमूवल जनरल एवं लैप्रोस्कोपी सर्जरी 13 हार्निया, हाइड्रोसील, बवासीर, भगन्दर, एपेन्डिक्स, पित्त की थैली में सूजन व पथरी आँत में छेद, पेट के ट्यूमर एवं उदर सम्बन्धित रोग, डायग्नोस्टिक कैंसर सर्जरी थायराइड का इलाज एवं आपरेशन इस हास्पिटस का शुभारंभ शक्ति पूजा व पूरे हर्षोउल्लास के साथ दीप प्रज्वलित कर तालियों के गड़गड़ाहट के साथ सम्पन्न हुआ इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप डॉ घनश्याम ओझा,डा. राधे श्याम ओझा,डा. एम के गुप्ता, डा. तृप्ति सिंह,डा. विनोद कुमार सिंह, डा. जयेश सिंह,डा. किशोर जायसी,डा. परमेंद्र सिंह, प्रो. सन्ध्या ओझा,डा. राहुल तिवारी, डा. उर्वसी औझा, डा. पल्लवी मिश्रा, डा. आशुतोष मिश्रा, प्रो. रमेश दीर्वेदी, डा. मीरा ओझा, साधना,डा. राधेकृष्णा,डा. सौरभ त्रिपाठी, डा. सरोज त्रिपाठी,डा. सरण्या मिश्रा,डा. प्रणव मिश्रा इत्यादि अनेकों लोग उपस्थित रहे।

International Nurses Day was celebrated at Popular College of Nursing and Paramedical Institute Bachhav Varanasi with the theme Our Nurses Our Future The Economic Power of Care
