वाराणसी शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग व विद्युत विभाग द्वारा नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल परिसर के अग्निशमन यंत्र एवं विद्युत संयंत्रों कि जांच कि गई


Varanasi ki aawaz
वाराणसी शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग व विद्युत विभाग द्वारा नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल परिसर के अग्निशमन यंत्र एवं विद्युत संयंत्रों कि जांच कि गई
लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमरेश चन्द्र दुबे ने यह जानकारी दी कि शासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि अन्य दोनो विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए एक मॉकड्रिल की जाए।इसी क्रम में शनिवार को ड्रिल की गई,ताकि भविष्य में किसी घटना से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।इस जांच में उनका सहयोग हॉस्पिटल के देव शंकर यादव (इलेक्ट्रीशियन) पवन कुमार (सुपरवाइजर) मिथिलेश (इलेक्ट्रीशियन) एवं प्रदीप कुमार ने किया।जांच में सभी उपकरण क्रियाशील पाए गए।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
International Nurses Day was celebrated at Popular College of Nursing and Paramedical Institute Bachhav Varanasi with the theme Our Nurses Our Future The Economic Power of Care
