वाराणसी शांति व्यवस्था कायम रखने व दो पहिया वाहनों के विरुद्ध चला जबरदस्त चेकिंग अभियान


Varanasi ki aawaz
वाराणसी शांति व्यवस्था कायम रखने व दो पहिया वाहनों के विरुद्ध चला जबरदस्त चेकिंग अभियान
वाराणसी:- दिनांक 3 मई दिन मंगलवार को ईद उल फितर के अवसर पर शाम 4:00 बजे से भूलन पुर रोहनिया मार्ग पर चला सघन चेकिंग अभियान मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह की उपस्थिति में कई वाहनों का काटा गया चालान तीन सवारी बिना हेलमेट बिना नंबर प्लेट के गाड़ियों का किया गया चालान वह एक R15 को बिना नंबर प्लेट और बिना कागज के किया गया सीज इसके बाद क्षेत्र का पैदल गश्त किया गया शांति व्यवस्था कायम रखने व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया थानाध्यक्ष राजीव सिंह के साथ ,उपनिरीक्षक देवराज सिंह,उपनिरीक्षक शिवानंद सिसोदिया के साथ ही कई कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल भी उपस्थित थी।
रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
वाराणसी थाना चौक के तेजतर्रार ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव शुक्ला ने सूचना मिलते ही आनलाइन जुआ खेलाने वाले की 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार व दो अदद एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड 1250 रूपया बरामद
