प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के द्विवार्षिक चुनाव में एच एम ए आई के निर्दल प्रत्याशी डॉ सत्य प्रकाश राय ने धमाल मचाया


प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के द्विवार्षिक चुनाव में एच एम ए आई के निर्दल प्रत्याशी डॉ सत्य प्रकाश राय ने धमाल मचाया
दिनांक 14-15 सितंबर 2022, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर-लखनऊ में संपन्न प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ-उत्तर प्रदेश के द्विवार्षिक चुनाव में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्य डॉ सत्य प्रकाश राय ने सचिव पद पर विजय श्री हासिल की। उनकी इस सफलता पर प्रदेश के पूरे होमाई में अत्यंत हर्ष का माहौल है। डॉक्टर सत्य प्रकाश राय वर्तमान में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, हाटा, कुशीनगर पर चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। इनके काम और इनकी कर्मठ सक्रियता को देखकर पूरे प्रदेश के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का मत इन्हे प्राप्त हुआ। इस विषय पर हर्ष व्यक्त करने के लिए आज वाराणसी में होमाई वाराणसी के चिकित्सको की एक बैठक भोजुबीर में आहूत कि गयी। इस अवसर एचएमएआई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ अम्बरीष कुमार राय, पुर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ वीके पाण्डेय उपस्थित थे तथा सभी ने डॉक्टर सत्य प्रकाश राय को जीत की बधाई दी तथा इनके सुनहरे व सफल भविष्य की कामना की। बताते चलें डॉ सत्यप्रकाश इससे पूर्व भी राजकीय होमियोपैथिक संविदा शिक्षक संघ के महासचिव रह चुके है। इस चुनाव में डाक्टर आशीष महासचिव तथा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव शर्मा चुने गये।
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
International Nurses Day was celebrated at Popular College of Nursing and Paramedical Institute Bachhav Varanasi with the theme Our Nurses Our Future The Economic Power of Care
