तहसील जमानिया के अंतर्गत ग्राम लहुवार के दक्षिण टोला मे कमला प्रसाद राय के दरवाजे पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय राम सिंहासन राय जी की आठवीं पुण्यतिथि


तहसील जमानिया के अंतर्गत ग्राम लहुवार के दक्षिण टोला मे कमला प्रसाद राय के दरवाजे पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय राम सिंहासन राय जी की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि एवं संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। संगोष्ठी सभा से पूर्व स्वर्गीय राम सिंहासन राय के जेष्ठ पुत्र श्री कमला प्रसाद राय जी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि देने वालों में गांव के मानिंद व्यक्तियों ने एक एक कर उनको श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि उपरांत संगोष्ठी सभा में सभी ने उनके द्वारा किए हुए कार्यों तथा उनके व्यक्तित्व पर अपने-अपने विचार रखे तथा उनके विचारों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। संगोष्ठी सभा में गांव के सभी मानिंद व्यक्तियों द्वारा गांव की उन्नति एवं उस उन्नति में अपनी अपनी सहभागिता पर चर्चा की गई। सभा का आयोजन वाराणसी के मशहूर होम्योपैथ चिकित्सक एवं उनके पौत्र डॉक्टर अम्बरीष कुमार राय जी के द्वारा किया गया था। अपने उद्बोधन में डॉ रमेश कुमार राय ने कहा की अभी भी हमारा गांव विकास से कोसों मील दूर है अभी भी चिकित्सा एवम शिक्षा का अभाव है। हम सभी को मिलकर इस दिशा में एक सार्थक प्रयास करना चाहिए।
सभा का कुशल संचालन श्री अरुण कुमार राय जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम के मानिंद व्यक्तियों मे श्री गिरिजा शंकर राय, श्री कम्मन प्रसाद राय, डॉ सुरेश राय, रमेश चंद्र राय,अनिल राय, संपूर्णानंद राय,विशाल राय,श्री शिवकुमार राय तथा भगवती प्रसाद राय जी की गरिमामय उपस्थिति रही

International Nurses Day was celebrated at Popular College of Nursing and Paramedical Institute Bachhav Varanasi with the theme Our Nurses Our Future The Economic Power of Care
