चन्दौली मौसम परिवर्तन होने से जिला संयुक्त चिकित्सालय में खांसी बुखार के मरीजों की संख्या बढोतरी


चन्दौली मौसम परिवर्तन होने से जिला संयुक्त चिकित्सालय में खांसी बुखार के मरीजों की संख्या बढोतरी
चंदौली चकिया जिल संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार की सुबह अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। वहीं, चिकित्सकों के कक्ष के बाहर इलाज के लिए मरीज अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मौसमी बीमारियों की चपेट में आए लोगों में बच्चों की संख्या सर्वाधिक हैं, जो सर्दी खांसी-बुखार, गले में जकड़न की शिकायत लेकर आ रहे हैं। सर्दी-खांसी व वायरल फीवर के प्रकोप से बचाव के लिए चिकित्सक इलाज के साथ सलाह भी दे रहे हैं।
- मौसम परिवर्तन बीमारियों का कारण रहता है। इसलिए लापरवाही न करें। पंखा चलाने से बचें। गुनगुना पानी पीने, गर्म कपड़े पहननें, सुबह शाम की ठंड से बचने का प्रयास करें। ठंडी चीजों का सेवन ना करें। सर्दी-जुकाम होने पर चिकित्सक की सलाह लें। -डॉ. आर आर यादव ने बताया कि. अभी ओपीडी में सर्दी, जुकाम के मरीज आ रहे हैं। इस मौसम में बच्चों की देखभाल करना आवश्यक है। बच्चों को सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनाकर रखें। विशेषकर नवजात शिशुओं को। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

International Nurses Day was celebrated at Popular College of Nursing and Paramedical Institute Bachhav Varanasi with the theme Our Nurses Our Future The Economic Power of Care
