Case filed against Chairperson of National Commission for Women for commenting on Mahua's population
                                                                                                
                                        
                                        राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर महुआ की आबादी टिप्पणी केस दर्ज
 
                                         
 
                                           Varanasi ki aawaz 
                                        राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर महुआ की आबादी टिप्पणी केस दर्ज
 
 राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर संसद महुआ मोइत्रा की अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
   
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें आरोप लगाया गया था ।कि महुआ मोइत्रा संसद द्वारा एक ट्वीट( स्पेशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर )को कथित रूप से दोबारा पोस्ट किया गया है जो धारा 79 बीएनएस के तहत अपराध है
   
इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए और इसकी सामग्री की प्रारंभिक जांच के बाद स्पेशल सेल ने धारा 79 डीएस 2023 के तहत एक मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                