वाराणसी जनपद से बड़ी खबर भारतीय जनता पार्टी MLC प्रत्याशी डा सुदामा पटेल भोले भाले नवयुवक नवयुवती को बांट रहा मेडिकल फर्जी सर्टिफिकेट


वाराणसी जनपद से बड़ी खबर भारतीय जनता पार्टी MLC प्रत्याशी डा सुदामा पटेल भोले भाले नवयुवक नवयुवती को बांट रहा मेडिकल फर्जी सर्टिफिकेट
वाराणसी:;पहडिया डाक्टर सुदामा पटेल द्वारा अग्रसेन कलोनी पहाड़ियां चौरहा के नजदीक सृजन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुदामा पटेल अवैध रूप से फार्मेसी कॉलेज चलाया जा रहा था।
इसके द्वारा सैकड़ों लोगों को डी फार्मा बी फार्मा एएनएम जीएनएम डीएमएलटी का फर्जी डॉक्यूमेंट बांटा गया है जब कि छात्रों ने रजिस्टर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जब गए तो पीसीआई लखनऊ वहां पर सभी छात्रों को फर्जी डॉक्यूमेंट बता कर भगा दिया गया।
छात्रों द्वारा जब इस बात को सुदामा पटेल जी को बताया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा एक आदमी गुंजेश नामक दलाल है जाकर उससे मिल लो वह आप लोगों का काम करा देगा।
जब छात्र दोबारा गए तो वह उन लोगों से सब फाइल सबमिट कर के ले लिया और उन लोगों से बोला गया कि एक हफ्ते में आप लोगों को बुलाया जाएगा।
जब लोगों ने समय बीतने पर फोन करके पूछा तो हिला वाली करते हुए बहाना बनाने लगा बताया और बोला कि आप लोगों का हो गया है आप लोगों के घर पहुंच जाएगा।
जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उसने बोला गया कि आप का डॉक्यूमेंट डॉक्टर सुदामा के पास भेज दिया है।
जब छात्र लोग उसके पास गये तो इन्होंने फर्जी तरीके से दिया गया डॉक्यूमेंट छात्रों लोगों को दिया।
वह फर्जी मार्कशीट ऑनलाइन शो नहीं हो रहा था जिसका छात्रों ने विरोध किया तो डॉक्टर सुदामा पटेल द्वारा जान से मारने की धमकी दिया जाने लगा और कहने लगे कि मैं इंडिया मोस्ट वांटेड बृजेश सिंह के सामने MLC चुनाव लड़ चुका हूं तुम लोग मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते शासन प्रशासन में कोई भी शिकायत करो मेरे ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं होगी थाना हो या चौकी सब जगह मेरा दबदबा है उल्टा तुम लोगों को परिवार सहित गायब करा दूंगा किसी का पता भी नहीं चलेगा।
कुछ छात्र शनिवार को संजय कुमार ,सचिन पाल,नितेश, अतुल शुक्ला, प्रवीण यादव,सुरेंद्र पाल,राजेश डॉक्टर सुदामा पटेल से मिलने जाते हैं तो डॉक्टर सुदामा पटेल हम छात्रों को गाली गलौज देते हैं तथा अपने लोगो को बुला कर हम छात्रों से हाथापाई करते हैं.
रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
International Nurses Day was celebrated at Popular College of Nursing and Paramedical Institute Bachhav Varanasi with the theme Our Nurses Our Future The Economic Power of Care
