Bhandara organized on the Sattami date of Mahant Balram Das of Ramjanki temple in Mirzapur Narayanpu
                                                                                                
                                        
                                        मिर्जापुर नारायणपुर में रामजानकी मंदिर के महंत बलराम दास की सत्तमी तिथि पर भंडारे का आयोजन
 
                                         
 
                                           Varanasi ki aawaz 
                                        मिर्जापुर नारायणपुर में रामजानकी मंदिर के महंत बलराम दास की सत्तमी तिथि पर भंडारे का आयोजन
मिर्ज़ापुर:-जनपद के नरायनपुर स्थित सोनई गांव में रामजानकी मंदिर के महंत महाराज बलरामदास की सत्तमी तिथि पर महायज्ञ एवं भंडारा का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम महंत विष्णु दास जी के द्वारा करवाया गया। आपको बता दें कि इस मंदिर की मुख्य शाखा चन्दौली जनपद के सैयदराजा अंतर्गत मरुई में स्थित है। जिसके वर्तमान महंत विष्णु दास जी महाराज हैं। साथ इसकी एक शाखा बनारस जिले के राजघाट में रामबाग के नाम से स्थित है। भंडारा कार्यक्रम में महाराज बलराम दास और सभी शाखाओं के महंत विष्णु दास जी महाराज के भक्तगण एवं शिष्यगण उपस्थित रहे। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
 
                                                
                                             
                                            टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया
 
                                                
                                             
                                            अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                