बकरीद की त्योहार मनाया गया हर्षोल्लास के साथ रहा कड़ा पहरा
बकरीद की त्योहार मनाया गया हर्षोल्लास के साथ रहा कड़ा पहरा
अम्बेडकरनगर। वाराणसी की आवाज। ईद-अल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है। मुस्लिमों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक बकरीद को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यह पर्व रमजान खत्म होने के 70 दिन बाद आता है। आज सुबह से अम्बेडकरनगर के मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अम्बेडकरनगर जनपद में मस्जिदो में ईद की नमाज अदा की गई तो वहीं, किछौछा में सुबह-सुबह लोगों ने ईद-उल-अज़हा के अवसर पर मस्जिदो में नमाज़ अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।मसजिदे के इमाम मौलाना ने कहा कि बकरीद का पर्व लोगों को इस बात का संदेश देता है कि हर इंसान को किसी न किसी मौके पर चाहत की कुर्बानी देनी चाहिए. जानवर की कुर्बानी देना आसान है, लेकिन चाहत की कुर्बानी देना मुश्किल है और जो चाहत की कुर्बानी देता है, वह कामयाब है. उन्होंने कहा कि इस त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें. वहीं कोई ऐसा काम न करें, जो दूसरों को तकलीफ पहुंचाये.उन्होंने कहा कि कहा कि मजहबे इस्लाम में तकलीफ देकर इबादत करने को सही नहीं माना गया है. उन्होंने कहा कि जज्बा ए कुर्बानी जिस समाज में पाया जाता है, वह समाज तरक्की करता है. हमारा हिंदुस्तान एकता का प्रतीक है और इस एकता को मजबूती प्रदान करना हर हिंदुस्तानी का फर्ज है. यही कारण है कि हमारे पर्व में मुसलमान के साथ-साथ सभी भारतवासी हमारा हिस्सा बनते हैं.
ईदगाह व मस्जिदों में नमाज को लेकर नगर पालिका ने साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। बकरीद के त्यौहार को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।
काला कानून वापस लेने एंव टेट की अनिवार्यता खत्म करने हेतु अमेठी प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन
अमेठी पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस होने के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के बैनर तले जनपद अमेठी के 31मार्च 2025 को सेवानिवृत 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती अमेठी में बड़े उत्साह के साथ मनायी गयी
