•   Wednesday, 29 Oct, 2025
Amethi On the occasion of Teachers' Day on September 5 27 retired teachers of Amethi district were honored on March 31 2025 under the banner of Primary Teachers Union Amethi

अमेठी पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस होने के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के बैनर तले जनपद अमेठी के 31मार्च 2025 को सेवानिवृत 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस होने के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के बैनर तले जनपद अमेठी के 31मार्च 2025 को सेवानिवृत 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

अशोक कुमार मिश्रा प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अमेठी  की अगुवाई में एंव उपाध्यक्ष शंशाक शुक्ला संचालक के कुशल नेतृव में सम्पन्न हुआ ।  डा० सर्वपल्ली राधा कृष्णन 05 सितम्बर 1888 को जन्मे एंव भारत के प्रथम उपराष्टपति तथा भारत रत्न से विभूषित  डॉ० सर्व पल्ली राधा कृष्णन जी के जयंती के उपलक्ष्य प्रत्येक बर्ष 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के  रुप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मै आश्चर्य चकित हूँ , जैसे किसी सिपाही की भर्ती समय पर शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण करते हुए अपर पुलिस अधिकारी तक जाता है । और उसे कह दिया जाय कि आप पी सी एस परीक्षा उत्तीर्ण करना है । भर्ती के समय की दौड़ तय समय सीमा में आधी से ज्यादा सर्विस होने पर तुम्हे पहले की तरह दौड़  पूरी कराना है । नहीं तो सेवा से बाहर कर दिया जायेगा । ये सुप्रीम कोर्ट न्यायालय का आदेश अर्ध सर्विस में अध्यापकों को TET ( टेट करना ) न्याय संगत नहीं है । कार्यक्रम में रामललन द्विवेदी अध्यक्ष जामों , मारुति यादव जामों , पवन पाण्डेय आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थिति थे ।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह... अमेठी
Comment As:

Comment (0)