गर्ल्स फ्रेंड से विवाद होने के बाद बीएससी के छात्र ने की आत्महत्या
 
                                         
 
                                        गर्ल्स फ्रेंड से विवाद होने के बाद बीएससी के छात्र ने की आत्महत्या
 
आगरा। साथ जियेंगे साथ मरेंगे हम दोनों....... कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब आगरा कॉलेज के बीएससी के छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड से विवाद के चलते आत्महत्या कर ली । मामले की पुलिस जांच में जुटी है। 
   प्राप्त विवरण के अनुसार, नितिन सोलंकी उम्र 20 वर्ष पिता अजीत सोलंकी निवासी सदर ने गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करने के बाद कमरे में फंदे पर लटक कर जान दे दी। आगरा कॉलेज से बीएससी कर रहे नितिन सोलंकी उसकी दयालबाग की रहने वाली एक युवती से 6 महीने पहले दोस्ती हुई थी। युवती के कहने पर ही उसने आगरा कॉलेज में प्रवेश दिया था। युवती की नितिन से पहले किसी अन्य युवक से दोस्ती थी। लेकिन ब्रेकअप हो गया था। और उसने नितिन से दोस्ती कर ली। बताया जा की युवती ने दोबारा से जिस युवक से ब्रेकअप हुआ था उससे बात करना शुरू कर दी थी ।इसे लेकर नितिन और युवती के बीच विवाद भी हुआ था। गुरुवार रात को नितिन ने युवती से बात की इसके बाद कमरे में फंदे पर लटक कर जान दे दी। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है पुलिस जांच में जुटी है।
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                