सोनभद्र विकास के पथ पर नगवां में हुआ वार्षिकोत्सव
सोनभद्र विकास के पथ पर नगवां में हुआ वार्षिकोत्सव
वैनी/ सोनभद्र,नक्सल प्रभावित अति दुरूह पहाड़ी परिक्षेत्र नगवां के ब्लॉक सभागार में प्रमुख के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामप्रधान के उपस्थित में एक साल बेमिसाल व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने सभागार में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि एक वर्ष में कराए गए कार्य नगवां क्षेत्र के विकास में एक बड़ी उपलब्धि है। खंड विकास अधिकारी राकेश सिंह ने कार्यो की सराहना की तथा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज जायसवाल ने किया। ग्रामप्रधान खलियारी प्रदीप जायसवाल व ओमप्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्रामप्रधान एवम क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया
