अमेठी सरस्वती शिक्षा मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राम भारती परतोष अमेठी अभिभावक आचार्य गोष्ठी PTM LKG 8th का आयोजन
अमेठी सरस्वती शिक्षा मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राम भारती परतोष अमेठी अभिभावक आचार्य गोष्ठी PTM LKG 8th का आयोजन

विद्यालय में आज PTM का आयोजन हुआ,जिसकी अध्यक्षता श्रीमान महेन्द्र प्रताप सिंह जी (अभिभावक, पूर्व बीजेपी ब्लॉक अध्यक्ष भेटुआ)ने की। कार्यक्रम में श्री रामजी तिवारी प्रधानाचार्य यशोदा देवी मेमोरियल कॉलेज अमेठी (CBSE BOARD),UP बोर्ड के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद गुप्त जी उपस्थित रहे।

संगोष्ठी कक्षा LKG से 8 तक के भैया बहनों के अभिभावकों की थी। बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में भैया बहनों के अभिभावकों ने अपने सुझाव दिए तथा कुछ समस्याओं के बारे में इंगित किया।

प्रधानाचार्य जी ने अभिभावकों के द्वारा निर्देशित समस्यायों का समाधान किया। अन्त में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

उत्तर प्रदेश अमेठी से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट
काला कानून वापस लेने एंव टेट की अनिवार्यता खत्म करने हेतु अमेठी प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन
अमेठी पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस होने के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के बैनर तले जनपद अमेठी के 31मार्च 2025 को सेवानिवृत 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती अमेठी में बड़े उत्साह के साथ मनायी गयी
