आगरा थाना कागारोल क्षेत्र के अकोला में देर शाम एक युवक की साइकिल से लौटते समय दुर्घटना में मौत
 
                                         
 
                                        आगरा थाना कागारोल क्षेत्र के अकोला में देर शाम एक युवक की साइकिल से लौटते समय दुर्घटना में मौत
आगरा। वाराणसी की आवाज। जनपद के थाना कागारोल क्षेत्र के अकोला में  देर शाम एक युवक की साइकिल से लौटते समय दुर्घटना में मौत हो गई। थाना क्षेत्र के अकोला में देर सामने एक युवक अपनी साइकिल से कस्बा स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़कर अपने गांव अगवाई जा रहा था इसी दौरान पीछे से आगरा की तरफ से आ रही एक ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने घायल युवक को तत्काल इमरजेंसी आगरा उपचार के लिए भेज दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
    प्राप्त सूत्रों के अनुसार भूदेव सिंह 22 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी अखवाई अकोला की एक लाइब्रेरी से देर शाम पढ़कर साइकिल से अपने गांव जा रहा था तभी पीछे से आगरा की तरफ से आए तेज रफ्तार तक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया साइकिल सवार युवक तक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर अकोला चौकी इंचार्ज कुलदीप राठी मौके पर पहुंच गए और घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु आगरा इमरजेंसी अस्पताल भेज दिया ।पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया जिस पर डाक पार्सल लिखा हुआ है ।युवक  के परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान भूदेव की मौत हो गई ।थाना प्रभारी कागारोल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                