आगरा शादी करने आई जेवर और रुपया लेकर प्रेमी के संग फरार
 
                                         
 
                                        आगरा शादी करने आई जेवर और रुपया लेकर प्रेमी के संग फरार
आगरा। वाराणसी की आवाज। साथ जियेंगे साथ मरेंगे हम दोनों...... कहावत आज चरित्रार्थ हो गई। जब यह किताब अपनी बेटी की शादी करने आगरा आया बेटी के पहले से चल रहे किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग , जब वह किसी प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। ऐसी घटना आगरा शहर में देखने को मिली। 
     प्राप्त सूत्रों के अनुसार,मुरैना क्षेत्र की रहने वाली युवती आगरा अपने परिवारीजनों के साथ शादी करने के लिए आगरा आई थी । लेकिन शादी से दो दिन पहले ही प्रेमी को बुलाकर उसके साथ भाग गई । जिसके बाद परिवारीजनों  के पैरों तले जमीन निकल गई।  शादी में प्रयोग होने वाली लाखों रुपए की रकम पर सोने चांदी के आभूषण भी अपने साथ लेकर फरार हो गई । पीड़ित पिता ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया।
मध्य प्रदेश की मुरैना की रहने वाली युवती की शादी उसके पारिवारिक जिन्होंने आगरा में तय की थी ।  युवती की शादी गुरुवार को होनी थी।  इसके चलते युवती अपने परिवारीजनों के साथ मंगलवार को आगरा के थाना ताजगंज में युवती के  पिता ने एक किराए पर दो दिन के लिए कमरा भी ले रखा था । लेकिन उसी रात कल युवती घर में रखे करीब लाखो रुपये व  सोने चांदी के आभूषणों को लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई । जिसके बाद शादी वाले घर में एकदम मातम सा छा गया । इस संबंध में पीड़ित परिवारीजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                