रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया द्वारा आयोजित चौथवे रक्तदान शिविर में इकट्ठा हुआ 32 यूनिट रक्त


रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया द्वारा आयोजित चौथवे रक्तदान शिविर में इकट्ठा हुआ 32 यूनिट रक्त
प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया ने रविवार 16 जुलाई को 10:30 बजे (बेनहर स्कूल एंड कॉलेज के जाहिदा हाल में वर्ष 2023 से 2024 का प्रथम रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि डॉ. वी० के० मिश्रा संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रयागराज मंडल प्रयागराज ने उद्घाटन किया। क्लब की अध्यक्षा डॉ. अफरोज जहाँ एवं सेक्रेटरी असरा नवाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय गान के साथ क्लब की मीटिंग का आरंभ हुआ। अपने उद्घोष में डॉ. वी० के० मिश्रा ने रक्तदान के महत्व को दोहराया तथा क्लब से अनुरोध किया कि नये एवं नौजवानों को रक्तदान की ओर आकर्षित करने का प्रयास करें ताकि इस महाजन में और तेजी लाइ जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि चार - चार महीने के अंतराल पर रक्तदान शिविर लगाने से समाज को ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सकता है। इस अवसर पर रोटरी मंडल 3120 के सह मंडलाध्यझ रोटेरियन तारिक खान ने कैंप में आये रक्तदाताओ का स्वागत किया तथा गुलाब का फुल, सर्टिफिकेट एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया। रोटरी एकेडीमिया द्वारा आयोजित इस कैंप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन डॉ. कासिफ सिद्दीकी, रोटेरियन डॉ. सैय्यद नाजिम अध्यक्ष थे। रोटेरियन डॉ.गजाला इकबाल, रोटेरियन डॉ. मोहम्मद कदीर, रोटेरियन डॉ. उम्मुल खैर फातिमा तथा रोटेरियन डॉ. फ़िरोज़ उद्दीन इस कैंप का संचालन किया। पाँच घंटों तक चले इस रक्तदान शिविर में कुल 32 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ जिससे 96 जिंदगियां बचायी जा सकती हैं। इस बीच करेली इलाके के मशहूर नूर चिकन बिरयानी के ऑनर सुहेल ने भी किया रक्तदान साथ ही ख़बर कवरेज करने आए पत्रकार मो० रिज़वान ने भी किया रक्तदान। रोटरी एकेडीमिया ने यह रक्त शिविर करैली इलाके के 60 फीट रोड स्थित नाज़ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक एवं कंपोनेंट सेंटर के सहयोग से यह शिविर लगाया। रक्तदान शिविर में आशीष जयसवाल, डॉ. विश्वद्वीप केसरवानी एवं डॉ. निहारिका केसरवानी रोटरी क्लब के सदस्य बनें।
इस शिविर में प्रेसीडेंट एलेक्ट रोटेरियन आफताब अहमद, शम्स तबरेज, मीना खान, अलीना खान, सैय्यद सईद अशरफ, रो० रिजवानी खान, कदीर अहमद, डॉ. विश्वद्वीप केसरवानी, डॉ. निहारिका केसरवानी, राजेश गुप्ता, सैय्यद नकी हसन आदि बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

International Nurses Day was celebrated at Popular College of Nursing and Paramedical Institute Bachhav Varanasi with the theme Our Nurses Our Future The Economic Power of Care
