वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने रोहनियाँ क्षेत्र के असर्फी नगर फेस 2 व थाना मण्डुआडीह क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का माल बरामद
 
                                         
 
                                        वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने रोहनियाँ क्षेत्र के असर्फी नगर फेस 2 व थाना मण्डुआडीह क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का माल बरामद
दिनांक 14.07.2022 को असर्फी नगर फेस-2 थाना रोहनियाँ में स्थित एक बन्द मकान का ताला तोड़ कर आलमारी में रखे सोने के गहनें चोरी हो गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0268/2022 धारा 380/413/457 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा मामले के सफल अनावरण हेतु थाना रोहनियाँ को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु रोहनिया पुलिस द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में दिनांक 06-08-2022 को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रोहनियाँ पुलिस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना, सीसीटीवी फुटेज व अन्य संकलित साक्ष्य से मुखबिर की सूचना पर चोरी को अन्जाम देने वाले अभियुक्त मुस्तकिम शेख पुत्र स्व0 अरजद शेख हाल पता यादव बस्ती पहाड़ी गांव, थाना मण्डुवाडीह, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी स्थायी पता ग्राम उत्तर कशिला, पोस्ट राजग्राम, थाना मोजरोई, जिला बीरभूम, राज्य पश्चिम बंगाल उम्र लगभग 30 वर्ष व बसीरूल शेख पुत्र गुलबहार शेख उर्फ बूनू हालपता उपरोक्त तथा स्थाई पता उपरोक्त उम्र लगभग 34 वर्ष को पहाड़ी तिराहा ग्राम मड़ाव, थाना रोहनियाँ, वाराणसी से गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमंचा .12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर तथा चोरी के सामान को बरामद किया गया । थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि साहब हम लोगों के पास जो रुपया बरामद हुआ है वह चोरी शुदा सोने के जेवर बेचकर हासिल हुआ है हम दोनों ने 14 जुलाई 2022 को असर्फी नगर फेस 02 में स्थित एक बन्द मकान का ताला तोड़कर अंदर जाकर अलमारी तोड़ने के बाद उसमें रखे हुए गहने चोरी कर लिये थे तथा इसे हमने वीरभूम अपने पैतृक जिले जाकर एक अन्जान व्यक्ति को 2,00,000 में बेच दिऐ थे हम दोनों के हिस्से में एक-एक लाख रूपया आया था जो पैसा हम लोगों के पास बरामद हुआ है यह वही पैसा है बाकी पैसा हम लोग खा पीकर खर्च कर दिए थे बरामद शुदा पायल के बारे में पूछने पर बताया कि अशर्फी नगर मे चोरी करने के बाद हम दोनों समान लेकर पश्चिम बंगाल चले गए थे एक पायल मेरे जेब में पड़ी रही गयी थी जिसे हम नही बेच पाए थे। मौके से बरामद टी0वी0 कपड़े व अन्य घरेलू वस्तुओं के बारे मे पूछने पर बताया कि यह सामान हम दोनों ने दिनांक 30/07/2022 को ग्राम पहाड़ी, थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी कमिश्नरेट से मकान का दरवाजा तोड़कर चुराया था। जिसे हम लोग पूर्व की भांति बेचने के लिए जाने वाले थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.मुस्तकिम शेख पुत्र स्व0 अरजद शेख नि0 हाल पता यादव बस्ती पहाड़ी गांव, थाना मण्डुवाडीह, जनपद कम्शिनरेट वाराणसी स्थायी पता ग्राम उत्तर कशिला, पोस्ट राजग्राम, थाना मोजरोई, जिला बीरभूम, राज्य पश्चिम बंगाल उम्र लगभग 30 वर्ष ।
2.बसीरूल शेख पुत्र गुलबहार शेख उर्फ बूनू हालपता उपरोक्त तथा स्थाई पता उपरोक्त उम्र लगभग 34 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.मु0अ0सं0 0268/2022 धारा 380/411/413/457 भा0द0वि0 थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण से सम्बन्धित-
• 70,150/- रूपये नकद धनराशी, एक अदद सफेद धातु की पायल।
2.मु0अ0सं0 289/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनिया, वाराणसी ग्रामीण से सम्बन्धित -
• एक अदद तमंचा .12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर
3.मु0अ0सं0 234/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी कमिश्नरेट से सम्बन्धित -
• सैमसंग LED TV 32 ईंच ( 01 अदद), सैमसंग LED TV 24 ईच ( 01 अदद), फिलिप्स DVD PLAYER (01 अदद), टी0वी0 रिमोट (02 अदद), घड़ी (टाईटन) (01 अदद), स्प्रे (सुगंध) (02 अदद), लोटा (पीतल) (04 अदद), फ्राई पेन (छोटा)( एक अदद), खल (स्टील) (एक अदद), करछूल (पीतल) (03 अदद), कढ़ाई (पीतल)(01 अदद), परात (पीतल) (03 अदद), कटोरा (पीतल) (01 अदद), भगोना (पीतल) (01 अदद), मटका (पीतल) (02 अदद), साड़ी (हरा रंग) (01 अदद), कोट (भूरा रंग) (01 अदद), कुर्ता (गुलाबी रंग) (01 अदद), मंकी टोपी (सफेद रंग) (01 अदद), बेडशीट (02 अदद), बैग (01 अदद), जूता (Apple सफेद) (01 अदद), ट्राली बैग (American touristar) (01 अदद)।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 0268/2022 धारा 380/411/413/457 भा0द0वि0 थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण ।
मु0अ0सं0 289/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनिया, वाराणसी ग्रामीण ।
मु0अ0सं0 234/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी कमिश्नरेट ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
एस.एच.ओ. विमल कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनियाँ, उ0नि0 रविकान्त मलिक चौकी प्रभारी भदवर, उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा, हे0का0 रविंद्रनाथ सिंह, का0 अवनीश कुमार यादव, का0 प्रमोद कुमार यादव, का0 अर्पित मिश्रा, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण। सर्विलांस टीम वाराणसी ग्रामीण का पूर्ण सहयोग रहा ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी 
                                                
                                             
                                            पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
 
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                