वाराणसी थाना बड़ागांव में कुड़ी नालेपर दो पिकप हुई दुर्घटनाग्रस्त
 
                                         
 
                                        वाराणसी थाना बड़ागांव में कुड़ी नालेपर दो पिकप हुई दुर्घटनाग्रस्त
बड़ागांव थानान्तर्गत कुड़ी नाले पर मोड़ के पास दो पिकअप आपस में टकरा गई एक पिकप पर मछली लदी हुई थी जो कुड़ी से बड़ागांव की तरफ जा रही थी एवं दुसरे पिकप चावल लेकर मंगारी से आ रही थी। दोनो मे जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे एक चालक को हल्की चोटे आयी है एवं दुसरे चालक विपिन गोड़ निवासी कुआर बाजार उम्र लगभग 23 वर्ष बसनी अस्पताल से रेफर होकर कबीर चौरा मे ईलाज करा रहा है।
कुड़ी नारे पर बहुत ही खतरनाक मोड़ है उस पर कार्नर पर समोसा छोला की दुकान कोढ़ मे खाज का काम करता है।
दुकान की पटरी पर गाड़ियां खड़ी रहती है ,सड़क पर ही पानी का ड्रम रखकर  सड़क की एक पटरी सुबह से रात तक घेरे रहता है ,जो दुर्घटना की वजह बनता है। छोटी- मोटी दुर्घटना तो इस जगह पर अक्सर होती है।
अगर प्रशासन इसपर ध्यान दे तो ऐसे दुर्घटना को रोका जा सकता है।
 
                                                
                                             
                                            पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
 
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                