The customs department caught gold worth 48 lakhs at Babatpur airport, brought it from Sharjah in shoes to Varanasi
 
                                         
 
                                        कस्टम विभाग ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर ने पकड़ा 48 लाख का सोना, शारजाह से जूते में रख कर लाया था वाराणसी
वाराणसी:;लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर रविवार की शाम शारजाह से पहुंची एयर इण्डिया की फ्लाइट संख्या IX184 वाराणसी पहुंचे यात्री के पास से कस्टम अधिकारियों ने 891 ग्राम सोना पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। यात्री ने बड़ी ही चालाकी से सोनों के बिस्कुट्स को जूते के सोल में छुपाकर रखा हुआ था।
इस सम्बन्ध में कस्टम अधिकारियों ने बताया कि रविवार की शाम शारजाह से पहुंची एयर इण्डिया की फ्लाइट संख्या IX184 वाराणसी पहुंचे यात्रियों के लगेज की जांच हो रही थी। इसी दौरान एक यात्री के लगेज में मिले जूते में कुछ धातु के होने का शक हुआ तो उनका लगेज खोलकर चेक किया गया जिसमें दो जूतों में 891.00 ग्राम सोना बिस्कुट की शक्ल में बरामद किया गया है. 
बरामद सोने का मूल्य 48 लाख 11 हजार रुपये आंका गया है। फिलहाल सोने को जब्त करते हुए कस्टम अधिकारी उक्त यात्री से पूछताछ कर रहे हैं। 
 
                                                
                                             
                                            पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
 
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                