•   Friday, 16 May, 2025
One person with deadly Chinese Manja arrested by Dashashwamedh police station illegal deadly Chinese

जानलेवा चाइनीज मांझा के साथ एक व्यक्ति थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा गिरफ्तार अवैध जानलेवा चाइनीज मांझा बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जानलेवा चाइनीज मांझा के साथ एक व्यक्ति थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा गिरफ्तार अवैध जानलेवा चाइनीज मांझा बरामद

मकर संक्रांति के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय के द्वारा जानलेवा चाइनीज के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में,अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा 151 किलो 500 ग्राम जानलेवा चाइनीज मांझा के साथ एक अभियुक्त सरवर अली पुत्र कैमुद्दीन निवासी म0नं0 सीके 41/65 पत्थरगली हौजकटोरा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक 13.01.2024 को समय करीब 16.55 बजे उसके मकान से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 08/2024 धारा 291,336 भादवि व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अभियुक्त सरवर अली पुत्र कैमुद्दीन निवासी म0नं0 सीके 41/65 पत्थरगली हौजकटोरा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष ।

बरामदगी:-

151 किलो 500 ग्राम अवैध जानलेवा चाइनीज मांझा ।

पंजीकृत अपराध विवरणः- मु0अ0सं0 08/2024 धारा 291,336 भादवि व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना दशाश्वमेध वाराणसी।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान- दिनांक- 13.01.2024, समय करीब 16.55 बजे स्थान- अभियुक्त का मकान ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।

1. उ0नि0, पंकज कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी शीतलाघाट थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

2. उ0नि0 विपिन पाण्डेय, थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

3. म0उ0नि0 अंकिता साहू, थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

4. का0 सोनू कुमार थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

5. म0का0 अंशिका सिंह थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

6. का0 भूपेन्द्र कुमार (क्राइम टीम), थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

7. का0 रवि प्रकाश राम (क्राइम टीम), थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

8. का0 मयंक भूषण (क्राइम टीम), थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)