गाजीपुर निरंकार सत्संग हॉल बहरियाबाद मे बलिदान दिवस के रूप में मानव एकता दिवस मनाया गया


गाजीपुर निरंकार सत्संग हॉल बहरियाबाद मे बलिदान दिवस के रूप में मानव एकता दिवस मनाया गया
गाजीपुर। जनपद वासीमहापुरुषों के याद मेंबलिदान मना कर महापुरुषों को याद करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में भारी आबादी स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर रविवार को निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह का 42 में बलिदान दिवस को मानव एकता के रूप में मनाया गया तथा विशाल सत्संग का आयोजन भी किया गया काफी संख्या में निरंकारी श्रद्धालु उपस्थित रहे सत्संग के माध्यम से संत जयराम सिंह ने कहा कि निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह एक मसीहा व्यक्ति थे उनका अधिकांश जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा उन्होंने पूरी दुनिया को अमन एकता और शांति का संदेश दिया इसी क्रम में ब्रांच प्रमुख अमित शाह ने कहा कि 24 अप्रैल 1980 को निरंकारी मिशन के तीसरे गुरु रहे बाबा गुरबचन सिंह के कट्टरपंथी विचार के लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी उनके बलिदान दिवस को मानव एकता दिवस के रूप में मनाती चली आ रही है सत्संग में अन्य भक्तों ने गीत एवं विचारों के द्वारा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला इस मौके पर डॉक्टर के के सिंह श्यामा प्यारी सिंह अनिरुद्ध कुशवाहा देवनाथ श्यामलाल संजय कालिका प्रसाद अरविंद कुशवाहा शिवकुमार श्यामा बबीता अनीता निर्मला आदि रहे संचालन गुरु प्रसाद ने किया सत्संग में लंगर प्याऊ आदि की व्यवस्था सेवा दल के जवानों ने किया था।
प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी
छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
