पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग ने 24 घंटे के अंदर जान से मार मारने की दी धमकी


पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग ने 24 घंटे के अंदर जान से मार मारने की दी धमकी
पटना:- पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी में कहा गया है कि बिश्नोई गैंग के लोग पप्पू यादव के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और कभी भी उनकी हत्या हो सकती है। धमकी में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जान से मार दिया जाएगा। बता दें कि पप्पू यादव को पहले भी इसी तरह की घमकी मिली थी। इन धमकियों के बाद उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट दी थी। यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पुर्णिया स्थित कार्यालय में 25 नवंबर की देर रात पहुंची थी। पप्पू यादव ने ऐलान किया कि जो लैंड क्रूजर गाड़ी उन्हें गिफ्ट में मिली है, इस रॉकेट लांचर भी उड़ा नहीं सकता है। पूर्णिया में पप्पू यादव के आवास अर्जुन भवन को सुरक्षा की दृष्टि से और मजबूत बनाने के लिए वहां पिछले दिनों आर्म्स डिटेक्टर डोर लगाया गया है और किसी को भी बिना तलाशी के अंदर आवास में घुसने की इजाजत नहीं है।
रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार