•   Wednesday, 07 May, 2025
Jaunpur police station Shahganj police disclosed the unknown murder within 23 hours

जौनपुर थाना शाहगंज पुलिस ने अज्ञात हुई हत्या का 23 घंटे के अन्दर किया खुलासा    

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर थाना शाहगंज पुलिस ने अज्ञात हुई हत्या का 23 घंटे के अन्दर किया खुलासा
   
 *हत्यारोपित गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतक का ब्लूटूथ व आलाकत्ल बरामद-* 

    
जौनपुर:-दिनांक 23/04/2022 को थाना शाहगंज पर एक अज्ञात शव के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज, प्रभारी निरीक्षक ,फील्ड यूनिट डाग स्कवाड के द्वारा तत्काल पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर पहचान करने की काफी कोशिक की गयी, जिसकी पहचान राज राव पुत्र गौतम निवासी अम्बेडकरनगर भादी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के रूप में हुई। शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त परिजन की तहरीर पर दिनांक-24.04.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0-100/2022 धारा-302/201 भादवि बनाम अज्ञात का सफल अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. अभिषेक शर्मा पुत्र गुलाब शर्मा निवासी पक्का पोखरा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 2. एक अन्य बाल अपचारी, को गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतक राज राव के मोबाईल का ब्लूटूथ तथा घटना में प्रयुक्त आला कतल खून से सना ईंट मौके से बरामद किया गया।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त अभिषेक को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि एक लडकी से मेरा सम्पर्क दो वर्ष से है। इसकी जानकारी राज राव को भी हो गयी वह भी उसी से संपर्क स्थापित कर फोन पर बात करने लगा तथा उसको परेशान करते हुए प्रताडित करने लगा, राज राव  की प्रताड़ना के कारण लड़की ने एक बार जहर भी खा लिया था।  इन्ही सब बात को लेकर मेरी राज राव से अनबन हो गयी थी।  दिनांक 22/04/2022 को ग्राम सुरिस में मेरे मित्र के मामा की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए राज राव अपने भाई के साथ आया, मेरी मुलाकात भी हुई थी, उपरोक्त प्रकरण के संबंध में दिनांक 19/04/2022 की रात में सुमित के घर के पास हीं मेरी व राज राव के बीच कहा-सुनी भी हुई थी दिनांक 22/04/2022 की रात्रि में मैं अपने दोस्त मिसन यादव के साथ शादी के बारात में शामिल हुआ, जहाँ पर  राज राव, आदित्य राव, विशाल राजभर, शिवम और सारे दोस्त आये थे, जयमाल के बाद मैं सुमित से उसकी मो0सा0 की चाभी लिया तथा अपने मित्र के साथ बाहर निकला वहीं पर राज राव चारपायी पर बैठा मिला, राज राव से मैने कहा कि चलो सिगरेट पीकर आते हैं, इस पर राज राव ने कहा मैने शराब ज्यादा पी लिया है मुझे सुमित के घर छोड दो मैं सोऊंगा इस पर मैं राज राव व अपने दोस्त के साथ मो0सा0 से पक्का पोखरा होते हुए रेलवे पटरी के किनारे खाली स्थान पर ले गया तथा मो0सा0 से उतार कर उपरोक्त प्रकरण के संबंध में बात करने लगा राज राव नशे में था, जिससे कहा सुनी हो गयी, मैं उसे हाथ से मारने लगा तथा उसे गिरा कर उसके हाथ को अपने पैरों से दबा कर वहीं पडे ईंट से उसके सिर पर कई बार वार कर मार दिया, तथा उसके मर जाने के उपरान्त अपने मित्र के सहयोग से राज राव के शव को रेलवे पटरी के किनारे नाले में शव डाल दिये तथा खून लगे स्थान पर मिट्टी डाल कर मैं अपने मित्र के साथ घर गया और अपना खून लगा कपडा बदलकर धो दिया व दूसरा अपना कपडा पहनकर पुनः जाकर शादी में शामिल हो गया, ताकि किसी को शक न हो। 
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः-* 
1. सुधीर कुमार आर्य, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जौनपुर।
2.व0उ0नि0 जयप्रकाश यादव, थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
3.उ0नि0 विजय सिंह गौड, उ0नि0 अजीत कुमार सिंह थाना शहगंज जनपद जौनपुर।
4.हे0कां0 असगर खान, हे0कां0 राजकुमार यादव, हे0कां0 सलीम खान, कां0 बिकेश चौहान,कां0 अर्जुन यादव, कां0 विनोद यादव, कां0 रामप्रवेश यादव, कां0 ऋषिकेश सिंह, कां0 कविन्द्र यादव, कां0 मण्टू प्रसाद, कां0 अंकुश कुमार सिंह, कां0 राजन कुमार, कां0 अखिलेश कनौजिया, कां0 आनन्द यादव, कां0 कुन्दन कुमार, .म0आ0 अंजू यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।

रिपोर्ट- डा. शंकर प्रताप सिंह. जौनपुर
Comment As:

Comment (0)