In Chitrakoot Hindu scriptures the worship of the snake is given great importance while the snake go
                                                                                                
                                        
                                        चित्रकूट हिंदू धर्म शास्त्रों में नाग की पूजा को बहुत महत्व दिया गया है वहीं नाग देवता को भोलेनाथ के गले का आभूषण माना जाता है
 
                                         
 
                                           Varanasi ki aawaz 
                                        चित्रकूट हिंदू धर्म शास्त्रों में नाग की पूजा को बहुत महत्व दिया गया है। वहीं नाग देवता को भोलेनाथ के गले का आभूषण माना जाता है
हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को 'नाग पंचमी' मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन नाग देवता के पूजन से सभी मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। मंदिरों में झूला झूलाकर  मनाया जाता मंगलवार के दिन नाग पंचमी पड़ रही है।  आइए जानते हैं नाग पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त, सामग्री लिस्ट और विधि. खोही द्वितीय मुखारविंद  मंदिर के अंदर नाग पंचमी उत्सव पर झूला झूलाकर मनाया गया।
  श्याम दास महन्त .तुल्सी दास .सुशील. जेन्मनी .अरुण कुमार तिवारी. आदि लोग रहे।
 
                            
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                