•   Friday, 09 May, 2025
Horticulture officer of Chitrakoot district suspended

चित्रकूट जिले के उद्यान अधिकारी हुए निलंबित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट जिले के उद्यान अधिकारी हुए निलंबित

2021-2022 में अनियमितता पाए जाने पर हुए निलंबित।

कृषि विपणन और कृषि निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के निर्देशन पर किया गया निलंबित।

चित्रकूट जिले के जिला उद्यान अधिकारी बलदेव प्रसाद अनियमितता पाए जाने पर हुए निलंबित।
चित्रकूट जिले से कानपुर हुआ था तबादला।
ड्रिप योजना तथा आदि योजनाओं पर हुई थी अनियमितता।

बृहस्पतिवार को निलंबन का हुआ  आदेश ।

सूत्रों की माने तो अनियमितता पाए जाने पर निलंबन के बाद हो सकती है एफ आई आर दर्ज।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)