•   Friday, 31 Oct, 2025
Hon'ble Vice President of India Hon'ble Chief Minister of Uttar Pradesh and other VVIP dignitaries are also scheduled to arrive at C the following traffic advisory has been issued for smooth traffic arrangements for the general publi

कमिश्नरेट वाराणसी में मा० उपराष्ट्रपति, भारत, मा० मुख्यमंत्री, उ0प्र0 एवं अन्य वीवीआईपी महानुभाओं का भी आगमन होना है, इस अवसर पर आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्न ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गईं

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

यातायात पुलिस लाइन, कमिश्नरेट वाराणसी।

दिनांक 31.10.2025 को कमिश्नरेट वाराणसी में मा० उपराष्ट्रपति, भारत, मा० मुख्यमंत्री, उ0प्र0 एवं अन्य वीवीआईपी महानुभाओं का भी आगमन होना है, इस अवसर पर आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्न ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गईं

दिनांक 31.10.2025 को मा० उपराष्ट्रपति महोदय, भारत एवं मा० मुख्यमंत्री महोदय, उ०प्र० के कमिश्नरेट वाराणसी आगमन /भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आवश्यक डायवर्जन प्लानः-

1. बाबतपुर पुलिस चौकी तिराहा से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से बड़े वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नहीं करेगें।

2. हरहुआ रिंग रोड चौराहा से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से बड़े वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगें।

3. विशेश्वरगंज तिराहा से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से किसी भी प्रकार का वाहन मैदागिन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

4. गोदौलिया चौराहा से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से किसी भी प्रकार का वाहन मैदागिन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

5. रथयात्रा चौराहा से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को आकाशवाणी तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो आकाशवाणी तिराहा से महमूरगंज तिराहा/मण्डुवाडीह चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

6. आकाशवाणी तिराहा से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से किसी भी प्रकार के वाहन को रथयात्रा चौराहा / सिगरा चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

7. महमूरगंज तिराहा/महमूरगंज पुलिस चौकी से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से किसी भी प्रकार के वाहन को आकाशवाणी तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को भिखारीपुर तिराहा लहरतारा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो भिखारीपुर तिराहा/लहरतारा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

8. मण्डुवाडीह चौराहा से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से किसी भी प्रकार के वाहन को महमूरगंज ओवरब्रिज की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भिखारीपुर तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो भिखारीपुर तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

9. मरीमाई तिराहा से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से किसी भी प्रकार का वाहन मलदहिया चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को अंध्रापुल चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अंध्रापुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें। 10. मलदहिया चौराहा से वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के दृष्टिगत अपराह्न से किसी भी प्रकार का वाहन साजन तिराहा / मरीमाई तिराहा

की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को इंग्लिशिया लाइन तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो इंग्लिशिया लाइन तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

11. इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन मलदहिया चौराहा साजन तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को धर्मशाला तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

12. पड़ाव चौराहा से मालवाहक एवं सवारी वाहन को राजघाट पुल होकर वाराणसी नगर की तरफ समय 16.00 बजे से 20.00 बजे तक नहीं आने दिया जायेगा।

13. रामनगर चौराहा से मालवाहक एवं सवारी वाहन को सामनेघाट पुल होकर वाराणसी नगर की तरफ समय 16.00 बजे से 20.00 बजे तक नहीं आने दिया जायेगा।

14. इसके अतिरिक्त वी०वी०आई०पी० के कार्यक्रम के अनुसार आवश्यकतानुसार डायवर्जन लागू किया जायेगा।

अतः सर्व सम्बन्धित से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की विनम्र अपील है कि उपरोक्तानुसार प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं अत्यंत आवश्यकता की दशा में ही वाहन एवं अतिरिक्त समय लेकर वीवीआईपी कार्यक्रम क्षेत्र के मार्ग में निकले। उपरोक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)