•   Monday, 15 Dec, 2025
Grand event of two day program of 13th Foundation Day of Raj Group of Institutions

राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के 13 वें स्थापना दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के 13 वें स्थापना दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन

बाबतपुर-वाराणसी आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को राज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन बाबतपुर, वाराणसी में राज ग्रुप आफ  इंस्टिट्यूशन का 13 वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल उत्तर प्रदेश सरकार (राज्य मंत्री) व विशिष्ट अतिथि कौशलेंद्र सिंह पटेल (पूर्व मेयर राष्ट्रीय सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार) प्रो० राजकुमार( पूर्व कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़), शैलेश पांडे उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, अवधेश सिंह (पूर्व प्राचार्य यू पी कॉलेज), प्रो०दिवाकर सिंह(प्राचार्य पी जी कालेज मलिकपुरा गाजीपुर) इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन राजदेव सिंह (पूर्व एमएलसी) ने किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल (राज्य मंत्री) ने बच्चों से कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है इनके ऊपर देश की जिम्मेदारी है और राष्ट्र के विकास में उनकी अहम भूमिका होती है आज बच्चों के अंदर भारतीय संस्कृति का अभाव दिखाई दे रहा है जिसको पुनः जागृत करने की जरूरत है तथा आज के युग में युवाओं के लिए कौशल विकास से संबंधित कार्यक्रम चलाने की जरूरत है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजकुमार पूर्व कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने कहा कि आज आधुनिक युग में छात्र एवं छात्राओं को समय के साथ चलने की जरूरत है जिससे वह किसी से पीछे ना रह सके तथा अपनी जिम्मेदारियों का आसानी से निर्वहन कर सकें

अन्य विशिष्ट अतिथि में कौशलेंद्र सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के अंदर अनुशासन का होना बहुत जरूरी है जिससे उनके अंदर व्यक्तित्व का विकास होता है और उनके अंदर धैर्य पैदा होता है।

अन्य विशिष्ट अतिथि शैलेश पांडे उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि आज के युग में व्यक्ति तभी आगे बढ़ सकता है जब एक दूसरे के बीच तालमेल हो और विपरीत  परिस्थिति में यही तालमेल व्यक्ति को आगे ले जाता है।

अन्य विशिष्ट अतिथि अवधेश सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं की उत्सुकता और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर तथा कॉलेज का माहौल एक अनुशासित व्यवस्था के साथ चल रहा है जिसे देखकर खुशी महसूस हो रही है।
कार्यक्रम में लगभग 50 कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभा किया जिनकी संख्या लगभग 5000 तक रही। विभिन्न इंटर कॉलेजों से आए प्रतिभागी कार्यक्रम में भाग लिए जिसमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली, ग्रुप डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे।
राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एमबीए कोर्स के साथ प्रारंभ किया गया था जो इस समय संस्था में बीबीए, बीसीए ,बीकॉम, एमएससी, पॉलिटेक्निक और डी फार्मा इत्यादि कोर्स संचालित है। जिसमें लगभग 4000 छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अन्य कोर्स लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है ताकि ग्रामीण व शहरी बच्चों को शिक्षा के लिए किसी अन्य राज्य में न जाना पड़े, अपने ही गांव व शहर में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने संस्था, गांव  शहर व राज्य का नाम रोशन करें। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्था के चेयरमैन माननीय राजदेव सिंह जी, प्रबंधक विवेक कुमार सिंह तथा संस्था के निदेशक डा० राहुल सिंह जी एवं प्राचार्य राज फार्मेसी कॉलेज डा० विशाल कुमार अग्रहरी के द्वारा कॉलेज प्रांगण के मंदिर पर पूजा पाठ किया गया तथा संस्था के मात्रग्राम में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच उपस्थित होकर उन्हें मिष्ठान तथा शिक्षण सामग्री भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विवेक प्रकाश दुबे ने किया। उक्त कार्यक्रम में प्रियंका सिंह (ट्रस्टी सदस्य) अनिल पांडे ,दीपक पांडे , विवेक सिंह, डा० सोमेंद्र प्रताप सिंह, अमित तिवारी तथा संस्था के अन्य अध्यापक एवं अध्यापिका व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)