वाराणसी माननीय रेलमंत्री का फर्जी निजी सचिव गिरफ्तार 01 अदद मोबाइल व फर्जी तरीके से कमाया गया 950 रूपये बरामद
 
                                         
 
                                        वाराणसी माननीय रेलमंत्री का फर्जी निजी सचिव गिरफ्तार 01 अदद मोबाइल व फर्जी तरीके से कमाया गया 950 रूपये बरामद
अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ.प्र. के पत्रांक साइबर क्राइम-(जाँच)-/2021 दिनांक 18.10.21 के माध्यम से प्राप्त पत्र पुलिस महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल, रेल मंत्रालय, रेल भवन, नई दिल्ली का पत्र सं. डी.ओ.नं. 2021(क्राइम)45/50 दिनांक 01.10.2021 के पत्र में अंकित तथ्य कि एक व्यक्ति, जिसका मोबाइल नं. 9140605348 है, जो कि अपने आपको माननीय रेलमंत्री का निजी सचिव बताकर सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर अपने पक्ष मे कार्य करने हेतु अनुचित दबाव बनाता है। इसी तरह का फोन काल करके उसके द्वारा जनरल मैनेजर ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर तथा डिवीजनल रेलवे मैनेजर हुबली को भी किया गया था। जबकि माननीय रेलमंत्री के कार्यालय मे आर.के. मिश्रा नाम का कोई भी व्यक्ति कार्यरत नही है । जिसके आधार पर उ.नि. श्री सतीश सिंह के तहरीर पर दिनांक 18.10.2021 को मु.अ.सं.-0058/2021 धारा- 417,420 भा.द.वि. व 66, 66 सी आई.टी. एक्ट में पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
उपरोक्त प्रकरण में अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ,पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी श्री के. सत्यनारायणा , क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम श्री अविनाश चन्द्र सिन्हा द्वारा साक्ष्य संकलन/अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा श्री के. सत्यनारायण, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र ,वाराणसी द्वारा क्रमवार मार्गदर्शन व दिशा निर्देश समय-समय पर दिया गया जिसके अनुपालन में संकलित साक्ष्यों के अवलोकन व सीडीआर एनालिसिस के उपरान्त अभियुक्त रजत कुमार मिश्र पुत्र घनश्याम मिश्र निवासी मठिया, राजपुर मदन, राजपुर पश्चिमी चम्पारण, बिहार -845455 की संलिप्तता प्रमाणित हुई । जिस पर दिनांक 17.08.2022 को अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर उपरोक्त अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*अपराध का तरीकाः-*
रजत कुमार मिश्रा पुत्र घनश्याम मिश्रा ग्राम मठिया, थाना शिकारपुर/ नरकटियागंज, पश्चिमी चंपारण, बेतिया, बिहार उम्र 26 वर्ष हाल पता- म0न0 B22/275 Z-2 खोजवा रामलीला मैदान, छित्तूपुर वाराणसी पिन- 221010 व B /150 अस्सी वाराणसी, भागवत विद्यालय के पास थाना भेलूपुर, वाराणसी ने मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहा है कि साहब मैने अपने मोबाइल नं0 9450410580, 9140605348 का प्रयोग कर रेलमंत्री का फर्जी निजी सचिव बनकर रेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों को फोन करके उनसे सूचना प्राप्त करके उसका दूरुपयोग भी करता हूँ तथा ट्रान्सफर/पोस्टिंग कराने के नाम पर लोगों से धन लेता हूँ। मैने रेलवे बंगाल, रेलवे उत्तर प्रदेश, रेलवे बिहार के अनेकों अधिकारियों को रेल मंत्री का निजी सचिव बताकर उनसे टिकट बुक करवाता हुँ तथा कन्फर्म कराता हुँ और लोगों से पैसा कमाता हुँ, इसके साथ ही मै काशी विश्वनाथ मंदिर कन्ट्रोल रुम का मो0नं0 9454402633 पर फोन कर डी0एम वाराणसी , डी.एम. गोरखपुर के लायजनिंग अधिकारी बनकर कभी माननीय रेल मंत्री का निजी सचिव बनकर अपना नाम आर0के0 मिश्रा बताते हुए अनेकोनेक छद्म नामों का प्रयोग करके मैने अनुचित दबाव बनाते हुए अनुचित लाभ लेते हुए फर्जी प्रोटोकाल बताकर काशी विश्वनाथ मंदिर में कई बाहरी लोगों को दर्शन कराया हूँ और उनसे धन प्राप्त करता हुँ। मैने इस आपराधिक कार्य से जो धन कमाया उसी में मेरे पास बरामद हुआ है, उसी पैसे से मोबाइल आदि खरीदा हूं।
इस प्रकार मैने 05422330653 कोतवाली वाराणसी, 0542393515 कन्ट्रोल रुम ज्ञानवापी, 9454417544 जिलाधिकारी गोरखपुर, 9454416211 एडीएम सिटी गोरखपुर, 9431800021, 9431800078, 9431800076, 9431800071 बिहार राज्य तथा 9794830973 डी.वाई.एस.एस. कमिर्शियल लखनऊ रेलवे, तथा 9794834924 कमिर्शियल कन्ट्रोल लखनऊ रेलवे, 9794846980 डी.वाई.एस.एस. कमिर्शियल रेलवे गोरखपुर के रेलवे के मो0नं0 पर भी फोन कर रेल मंत्री का सचिव बताकर कभी रेल मंत्रालय का अधिकारी बताकर फोन करके अनुचित दबाव बनाकर लाभ लिया हुँ, व लोगो को पैसा लेकर लाभ दिलवाया हूँ। इसी तरह मै एस.पी. देवरिया श्रीपति मिश्रा का भांजा बनकर भी कई बार विभिन्न अधिकारियों को फोन कर अनुचित लाभ लिया हूं । मै पंडित पुजारी के भेष में रहता हुँ, जिससे लोग मेरे असली रुप को न पहचान सके। मैने ना जाने कितने अधिकारी कर्मचारीगण को उनके सरकारी नं0 पर फोन करके अनेक छद्म गलत नामो का प्रयोग करके अनुचित दबाव बनाकर लाभ लिया हूँ। मै म0न0 B22/275 Z-2 खोजवा रामलीला मैदान, छित्तूपुर वाराणसी पिन- 221010 पर किराये पर कुछ दिन रहा उसके बाद मकान मालिक से न पटने के कारण छोड़ करके अस्सी वाराणसी पर रह रहा हुँ।
*बरामदगीः-*
1. 01अदद एन्ड्राइड मोबाइल ,
2. नकद 950 रुपये अपराध से प्राप्त धन ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
रजत कुमार मिश्रा पुत्र घनश्याम मिश्रा ग्राम मठिया, थाना शिकारपुर/ नरकटियागंज, पश्चिमी चंपारण, बेतिया, बिहार उम्र 26 वर्ष
*आपराधिक इतिहास ---*
1. मु.अ.सं.-0058/2021 धारा- 417,420 भा.द.वि. व 66, 66 सी आई.टी. एक्ट थाना साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी ।
नोट- अभियुक्त रजत कुमार मिश्र के विरूद्ध वाराणसी, बिहार में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*पुलिस टीम के सदस्य थाना साइबर क्राइम वाराणसी -*
1. निरीक्षक विजय नारायण मिश्र
2. हे.का. प्रभात कुमार द्विवेदी
3. का. गोपाल चोहान
4. का. गौतम कुमार
5. का. राहुल कुमार
6. का. अनिल कुमार
प्रभारी निरीक्षक
थाना – साइबर क्राइम
वाराणसी परिक्षेत्र – वाराणसी ।
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर 
                                                
                                             
                                            पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
 
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                