•   Friday, 09 May, 2025
Electricity supply of about half a dozen wards of Chitrakoot Manikpur town stalled

चित्रकूट मानिकपुर कस्बे के करीब आधा दर्जन वार्डो की विधुत सप्लाई हुई ठप्प

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट मानिकपुर कस्बे के करीब आधा दर्जन वार्डो की विधुत सप्लाई हुई ठप्प 

पोलो से उठ रही है आग की चिंगारी कर्मचारियों के अभाव में पूरी रात्रि सप्लाई गुल रहने की है सम्भावना विभागीय कर्मचारी इंद्रा नगर के सोहन तिराहे में सुधार करने में जुटे मारकुंडी तिराहा गांधीनगर में बड़ा हादसा होते होते टला इसके बाद भी नही पहुँचे विभागीय कर्मी मोहल्ले वासी सब स्टेशन तक सूचना देने पहुँचे सड़को से निकल रहे वाहनों के जरिये हो सकती थी बड़ी घटना।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)