•   Thursday, 17 Jul, 2025
Due to the promptness of Varanasi's Baragaon Police Station Outpost Harhua the missing boy and girl

वाराणसी बड़ागांव थाना चौकी हरहुआ की सक्रियता से गुमशुदा बालक बालिका की सकुशल बरामदगी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बड़ागांव थाना चौकी हरहुआ की सक्रियता से गुमशुदा बालक बालिका की सकुशल बरामदगी

रात्रि हरहुआ पर काजीसराय क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक बालक विकास पुत्र समरजीत, निवासी भवानीपुर थाना शिवपुर वाराणसी, उम्र लगभग 8 वर्ष, घर से बिछड़कर काजीसराय हरहुआ क्षेत्र में आ गया है।
चौकी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बालक से नाम-पता जानकर उसके माता-पिता से संपर्क कर सुरक्षित रूप से सुपुर्दगी की कार्रवाई पूरी की गई।

इसी रात्रि गोपाल शर्मा निवासी वार थाना बड़ागाँव वाराणसी द्वारा सूचना दी गई कि उनकी पुत्री पलक शर्मा, उम्र लगभग 13 वर्ष, मां द्वारा डांटे जाने पर घर छोड़कर चली गई है।
उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी हरहुआ उ0नि0 अभिषेक राय द्वारा पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्रवाई की गई। पतारसी, सुरागरसी एवं पंपलेट वितरण के माध्यम से खोजबीन करते हुए पलक शर्मा को थाना बड़ागाँव क्षेत्रान्तर्गत हरहुआ से सकुशल बरामद किया गया।

बरामद बालक-बालिका को नियमानुसार उनके परिजनों को सुपुर्द कर विधिवत रुक्सत किया गया।

संकट की किसी भी स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क कर सहयोग प्राप्त करें। आप सबकी सुरक्षा, हम सबकी ज़िम्मेदारी।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)