चित्रकूट कलयुगी भाई ने अपने तीन सगी बहनों के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाला
 
                                         
 
                                           Varanasi ki aawaz 
                                        चित्रकूट कलयुगी भाई ने अपने तीन सगी बहनों के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाला
बहनों की शादी न करने के चक्कर मे सगी बहनों को घर से निकाला
बड़ी बहन के पति और ससुराल वालों के साथ मारपीट कर तुड़वा चुका है रिश्ता
दो छोटी सगी बहनों की शादी न करना पड़े इसलिए विवाहित बहन सहित तीन बहनों को घर से निकाला
पिता की संपत्ति हड़पने का चक्कर मे बहनों के साथ अक्सर करता है मारपीट
न्याय के लिए पीड़ित तीनो सगी बहने थाने के चक्कर काटने के लिए मजबूर
पुलिस ने मामूली NCR दर्ज कर मामले को टरकाया
मऊ थाना क्षेत्र के मंडौर गांव का मामला ।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट 
                            
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                