चित्रकूट जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट ने विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों से ग्रामीणों को किया जागरूक एवं प्रमाणपत्रो का किया वितरण
 
                                         
 
                                        चित्रकूट जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट ने विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों से ग्रामीणों को किया जागरूक एवं प्रमाणपत्रो का किया वितरण
चित्रकूट 11 जुलाई 2022/ आज विश्व जनसंख्या दिवस पर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वावलम्बन केंद्र भुजौली में *"बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणाम "* थीम के साथ विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री रमाशंकर त्रिपाठी ने विश्व की बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने कहाकि  भारत के लिए भी बढ़ती हुई आबादी कई समस्याओं का कारण बनती जा रही है।  जनसंख्या वृद्धि भुखमरी का सबसे बड़ा कारण है, भारत जैसे विकासशील देश अपनी आबादी और जनसंख्या के बीच तालमेल बैठाने में चिंतित हैं, तो विकसित देश पलायन और रोजगार की चाह में बाहर से आकर रहने वाले शरणार्थियों  की वजह से परेशान हैं। हम सभी अधिक से अधिक     बृक्षारोपण कर उनक सम्वर्धन एवं जल संरक्षण पर काम करें ।
प्रबन्ध मण्डल की सदस्य बबिता सिंह ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या आज वैश्विक समस्या बन चुकी है। प्रकृति के सीमित संसाधन और वर्तमान जनसंख्या को देख हमें सजग होने की आवश्यकता है। आइये इस विश्व जनसंख्या दिवस पर अपनी धरती एवं अपने समाज के प्रति जागरूक बनें एवं बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करें।
 सहायक परियोजना समन्वयक  श्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनसंख्या विस्फोट को नियंत्रित करना आज एक बड़ी चुनौती है, जिसका प्रभाव संसाधनों की आपूर्ति पर पड़ रहा है, आइए, जनसंख्या-नियंत्रण के संकल्प के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें। अब "हम दो हमारे एक" के सिद्धांत का अनुसरण कर देश की  तीव्र प्रगति में आपना योगदान दें, राष्ट्र को सशक्त-समृद्ध बनाएं। साथ प्राकृतिक खेती को अपनाकर अपनी मृदा का संरक्षण एवं संवर्धन करें ।
राजेश द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष भा जा पा , विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमाकांत द्विवेदी सहित ब्यूटी कल्चर एवं सिलाई के प्रशिक्षणार्थी  के साथ साथ ग्रामीण जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन समाजशिल्पी  दम्पति जितेंद्र सिंह ने किया तथा कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सहायक परियोजना समन्वयक प्रभाकर मिश्र द्वारा किया गया ।
चित्रकूट विजय त्रिवेदी
 
                            
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                