•   Monday, 15 Dec, 2025
A car carrying wedding guests from Varanasi to Jaunpur fell into a ditch killing three and leaving three in critical condition. The deceased were identified as residents of

वाराणसी से जौनपुर जा रही बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन की हालत नाजुक मृतक वाराणसी थाना कैंट के निवासी बताए जा रहे हैं

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी से जौनपुर जा रही बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन की हालत नाजुक मृतक वाराणसी थाना कैंट के निवासी बताए जा रहे हैं

जौनपुर:- केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार के निकट बारातियों से भरी कार खाई में गिरी जिसमें तीन की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 
घटना बुधवार रात्रि लगभग 9:30 बजे की है। बता दे कि वाराणसी से बारात जौनपुर आ रही थी कि अचानक कार संतुलित होकर खाई में चली गई जिससे बबलू सोनकर उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र शंकर सोनकर और श्यामलाल सोनकर उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र मुरली सोनकर और तीसरा राजू सोनकर 45 वर्ष पुत्र विजय सोनकर यह तीनों वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के कैंट निवासी बताए गए हैं। इन तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। 

इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के जाया गया है। 
घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और मरीजों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। जहां यह सब खुशियों के माहौल में सम्मिलित होने जा रहे हैं वहीं इन तीनों के घर पर मातम छा गया है।

रिपोर्ट- विशाल सोनकर.. जौनपुर
Comment As:

Comment (0)