वाराणसी थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा आवादी की जमीन के विवाद को लेकर मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
वाराणसी थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा आवादी की जमीन के विवाद को लेकर मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
आज दिनांक 28.09.2025 को थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गरथमा पुल के पास से मु0अ0सं0 173/2025, धारा 191(2)/115(2)/352/351(2)/118(2)/3(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण जगदीश चंद्रमोहन उर्फ बरखू पुत्र कैलाश राजभर, उम्र लगभग 30 वर्ष; संजय राजभर पुत्र कैलाश राजभर, उम्र लगभग 47 वर्ष; तथा अरुण कुमार पुत्र कैलाश राजभर, उम्र लगभग 28 वर्ष, सभी निवासी ग्राम सराय सेखलार्ड, थाना सिंधोरा, कमिश्नरेट वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 26.09.2025 को अभियुक्तगण व इनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा जमीन के विवाद को लेकर वादी के घर पर चढ़कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई तथा वादी के परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया था, जिस पर वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी थाना सारनाथ व एस0ओ0जी0 कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला से चेन स्नैचिंग करने के मामले में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2 अदद मोबाइल फोन, घटना मे प्रयुक्त 1 अदद मोटरसाइकिल व कुल दस हजार दो सौ रुपये नकद बरामद
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी एवं लूट करने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए 14 अदद मोबाइल फोन बरामद किए
