वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस ने बंदी के दिन अवैध देशी शराब बेच रहे अभियुक्त कुन्दन उर्फ गोलू पटेल को किया गिरफ्तार, कब्जे से 21 बोतल देसी शराब बरामद
वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस ने बंदी के दिन अवैध देशी शराब बेच रहे अभियुक्त कुन्दन उर्फ गोलू पटेल को किया गिरफ्तार, कब्जे से 21 बोतल देसी शराब बरामद
पुलिस आयुक्त कमिश्रर वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपाधियों पर प्रभावी नवंब की बिक्री निष्वार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु अलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त बरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा दोन पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में आपरेशन चत्यु के तहत लिग के दौरान देशी सराव वे रहे अभियुक्त कुन्दन उफ गोलू पटेल को विनाश 02.10.25 को करीब 21.05 बजे महावीर मन्दिर ली बाप्तर के पास से कुल 21 अदद विन्डीया लाइम अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरतारी व बरामदगी के आधार पर थाना कष्ट पर मु०अ०सं०-0561,2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
कुन्दन उर्फ गोलू पटेल पुरु च्या नेमचन्द्र पटेल निवासी एस एच 28/24 ए गौतम बिहार कालोनी लेन ना०-02 थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्षी
बरामदनी का विवरण
21 अदद विन्डित लाइन 200 मिली देशी शराब
निरस्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
मिरफ्तारी का दिनांक 02.10.2025 समय- 21.06 बजे रहावीरन्दर अली बाजार के पारा से
आपराधिक इतिहास-
१०००-0561/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम धाना कैण्ट वामिश्ररेट वाराणसी।
गिरफ्तारी बदनगी करने वाली पलिस टीम का विवरण उ०नि० आशुतोष त्रिपाठी, हे०का ब्यामुद्दीन, कार अतुल कुमार पाण्डे थाना कैण्ट कनिश्रेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी थाना सारनाथ व एस0ओ0जी0 कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला से चेन स्नैचिंग करने के मामले में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2 अदद मोबाइल फोन, घटना मे प्रयुक्त 1 अदद मोटरसाइकिल व कुल दस हजार दो सौ रुपये नकद बरामद
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी एवं लूट करने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए 14 अदद मोबाइल फोन बरामद किए
